{“_id”:”67fcceeda957b021d900da2b”,”slug”:”pm-modi-said-in-yamunanagar-haryana-running-on-path-of-development-blackouts-in-country-during-congress-2025-04-14″,”type”:”feature-story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Haryana: PM मोदी ने किया जलियांवाला बाग हत्याकांड का जिक्र, शंकरन नायर का नाम लेकर कांग्रेस को सुनाई खरी-खोटी”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि हरियाणा सरकार ने अंग्रेजों के जमाने का आबियाना कानून भी खत्म कर दिया है। अब किसानों को नहर के पानी पर टैक्स नहीं देना पड़ेगा। इसके अलावा 130 करोड़ रुपये के आबियाना को भी राज्य सरकार ने माफ कर दिया है।

पीएम मोदी
– फोटो : संवाद

विस्तार
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने यमुनानगर में 800 मेगावाट के थर्मल पावर प्लांट की यूनिट और कंप्रेस्ड बायोगैस प्लांट का शिलान्यास किया। इस दौरान पीएम मोदी ने कांग्रेस पर जमकर निशाने साधे। उन्होंने कहा कि एक तरफ कांग्रेस का मॉडल है जो पूरी तरह से फेल साबित हो रहा है, दूसरी तरफ भाजपा का मॉडल है, जो सत्य पर चल रहा है। सपना है देश को विकसित भारत बनाने का। यमुनानगर भी इसी तर्ज पर आगे बढ़ रहा है।