{“_id”:”67fccea227b61de4cc0322ea”,”slug”:”ipl-2025-mumbai-indians-karn-sharma-player-of-the-match-against-delhi-capitals-in-13th-over-match-turned-2025-04-14″,”type”:”feature-story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”IPL 2025: दिल्ली के खिलाफ प्लेयर ऑफ द मैच रहे कर्ण शर्मा, बताया- किस ओवर में पलटा मैच, इस नए नियम का हुआ फायदा”,”category”:{“title”:”Cricket News”,”title_hn”:”क्रिकेट न्यूज़”,”slug”:”cricket-news”}}

आईपीएल 2025
– फोटो : IPL/BCCI
विस्तार
आईपीएल 2025 में रविवार को दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ तीन विकेट लेकर मुंबई इंडियंस की जीत में अहम भूमिका निभाने वाले कर्ण शर्मा ने बताया है कि 13वें ओवर में गेंद बदलने से उनकी टीम को फायदा हुआ। इसी साल शाम के मैचों में दूसरी पारी के दौरान ओस होने पर गेंद बदलने का नियम लाया गया है, ताकि बाद की टीम को ओस का फायदा नहीं मिले और खेल संतुलित रहे। 37 साल के लेग स्पिनर कर्ण शर्मा को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया था।