नीमच जिले के ग्राम कछाला में तीन जैन संतों के साथ बीती रात छह बदमाशों ने मारपीट की, जिससे संतों के शरीर पर गंभीर चोट आई। इसके विरोध में जैन समाज द्वारा आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग को लेकर सिंगोली बंद का आव्हान किया गया। हालांकि, पुलिस ने आरोपियों को रात को ही गिरफ्तार कर लिया था। मामले की गंभीरता को देखते हुए नीमच कलेक्टर हिमांशु चंद्रा, एसपी अंकित जायसवाल सिंगोली पहुंचे। यहां संतों से मिलकर उनका हाल जाना और जैन समाज के प्रतिनिधियों से चर्चा की।
सिंगोली की ओर से जैन संत शैलेष मुनि, बालभद्र मुनि और मुनींद्र मुनि रविवार को विहार कर नीमच की ओर आ रहे थे। सूर्यास्त होने पर तीनों जैन संत सिंगोली थाना क्षेत्र के ग्राम कछाला स्थित हनुमान मंदिर में विश्राम के लिए रुक गए। इसी दौरान रात करीब 12 बजे तीन बाइक से कुछ बदमाश वहां पहुंचे। बदमाशों ने पहले मंदिर के सामने बैठकर शराब पी। उसके बाद मंदिर में विश्राम कर रहे जैन संतों के पास पहुंचे और उनसे रुपये मांगने लगे, जब मुनियों ने मना किया तो बदमाशों ने जैन मुनियों के साथ मारपीट शुरू कर दी। जान बचाने के लिए एक जैन मुनि सड़क की ओर भागे। उन्होंने रास्ते से गुजर रहे बाइक सवार से मदद मांगी। उससे समाज के लोगों को फोन करने के लिए कहा। बाइक सवार ने जैन समाज के कुछ लोगों को फोन किया।
यह भी पढ़ें: मुर्शिदाबाद में हिंदू पलायन पर भड़के बाबा बागेश्वर, मप्र-महाराष्ट्र-गुजरात के लिए कह दी ये बात
सूचना पर कछाला गांव के लोग भी आ गए। लोगों को आता देख चार बदमाश मौके से भाग निकले, जबकि दो बदमाशों को लोगों ने पकड़ लिया। थोड़ी देर बाद पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने रात में ही सभी बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया। सिंगोली निवासी प्रदीप जैन ने बताया कि रविवार रात करीब 10:30 बजे मुनि महाराज कछाला गांव के हनुमान मंदिर में सोए हुए थे। यहां बदमाशों ने उनके साथ लाठी-डंडे से बुरी तरह से मारपीट की। उनके कपड़े फाड़ दिए। जानकारी मिलने पर संतों से निवेदन कर अपने साथ सिंगोली लेकर लाए। मुनिजनों ने अस्पताल जाने से भी मना कर दिया, जिसके बाद तीनों जैन संतों को जैन स्थानक भवन में रुकवाया। यहीं तीनों संतों का इलाज जारी है। घटना के विरोध में जैन समाज की ओर से सोमवार को नगर बंद का आह्वान किया गया है।
यह भी पढ़ें: भीमराव आंबेडकर के आदर्शों को आत्मसात करने की जरूरत, बिरसा मुंडा मेडिकल कॉलेज में मनाई जयंती
घटना की गंभीरता को देखते हुए कलेक्टर हिमांशु चंद्रा, एसपी अंकित जायसवाल सहित अन्य अधिकारी सिंगोली पहुंचे। यहां उन्होंने जैन संतों के स्वास्थ की जानकारी ली और जैन समाज के प्रतिनिधियों से चर्चा कर शांति बनाए रखने की अपील की। इधर, घटना के विरोध में कछाला गांव के रहवासियों का गुस्सा भी फूट पड़ा और सोमवार को बड़ी संख्या में ग्रामीण सिंगोली थाने पहुंचे और प्रदर्शन किया। गांव वालों ने दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की। उनका कहना है कि इस घटना से गांव बदनाम हो रहा है।
एसपी बोले- मामले में सख्त कार्रवाई की जाएगी
इस मामले में नीमच एसपी अंकित जायसवाल का कहना है कि कुछ असामाजिक तत्वों ने जैन मुनि महाराज के साथ मारपीट की है। इस मामले में सिंगोली पुलिस ने फरियादी पवन पिता भगवानलाल मेहता निवासी अहिंसा पथ सिंगोली के आवेदन पर प्रकरण दर्ज कर जैन मुनियों के साथ मारपीट करने वाले आरोपी गणपत पिता राजू नायक, गोपाल पिता भगवान जाति भोई, कन्हैयालाल पिता बंशीलाल भोई, राजू पिता भगवान भोई, सभी निवासी भोई का खेडा जिला चित्तौड़गढ़ (राजस्थान) तथा बाबू शर्मा पिता मोहन शर्मा निवासी धनेत टोकरिया जिला चित्तौड़गढ़ (राजस्थान) सहित एक नाबालिग को गिरफ्तार किया गया, जिनको माननीय न्यायालय पेश किया जाएगा। नीमच एसपी अंकित जायसवाल ने बताया कि ये बहुत गलत घटना है। पुलिस ने रात में ही टीम बनाकर आरोपियों को पकड़ा है। सख्त कार्रवाई की जा रही है। विभिन्न धाराओं में केस दर्ज किया गया है। कलेक्टर हिमांशु चंद्रा ने बताया कि ये घटना निंदनीय है। जैन समाज के लोगों से बातचीत की गई है। समाज की तरफ से पूरा सहयोग मिल रहा है। पदयात्रा करने वाले संतों को सुरक्षा दी जाएगी।
यह भी पढ़ें: पुलिस ने अवैध हथियार बनाने की फैक्ट्री पकड़ी, छह आरोपी गिरफ्तार, ये सामान हुआ बरामद
मोहन सरकार में साधु संतों की सुरक्षा भी कटघरे में है!
जैन संतों के साथ हुई मारपीट की घटना को लेकर मध्यप्रदेश कांग्रेस ने अपने एक्स अकाउंट पर पोस्ट कर मोहन सरकार को घेरा है। एमपी कांग्रेस ने लिखा कि नीमच जिले के सिंगोली में हनुमान मंदिर पर ठहरे जैन साधु संतों के साथ बदमाशों ने लूट के इरादे से मारपीट की। बदमाशों के पास धारदार हथियार भी थे, इससे संतों की जान पर भी संकट था! कानून व्यवस्था को लेकर सोई मोहन सरकार को कड़ी समीक्षा की आवश्यकता है! प्रदेश भर में साधु संतों की सुरक्षा मजबूती से सुनिश्चित की जानी चाहिए और इस मामले में कड़ी कार्रवाई कर दोषियों को सजा दिलानी चाहिए!
यह भी पढ़ें: निजी फैक्ट्री में काम पर जा रहे दो दोस्तों की मौत, तेज रफ्तार अज्ञात वाहन ने मारी टक्कर
जीतू पटवारी ने क्या कहा
प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी ने भी मामले में कठोर कार्रवाई की मांग की है। उन्होंने एक्स पर लिखा कि नीमच जिले के सिंगोली क्षेत्र में जैन संतों पर प्राणघातक हमले की चिंताजनक सूचना मिली! अहिंसावादी भगवान महावीर के अनुयायियों के साथ हुई यह अमानवीयता स्तब्ध करने वाली है! ऐसी जानकारी मिली है कि असामाजिक तत्वों ने नशेड़ियों के साथ मिलकर इस दुर्भाग्यपूर्ण घटना को अंजाम देने का दुस्साहस किया है! स्पष्ट है कानून-व्यवस्था यहां भी ध्वस्त है! मोहन सरकार सत्ता नशे को जिस निरंकुशता के साथ सरकारी संरक्षण और बढ़ावा दे रही है, उसकी आंच आज धर्म-ध्वजा उठाने वाले पूजनीय संतों तक आ पहुंची है! भाजपा सरकार को तत्काल पूरे प्रदेश में संतों की सुरक्षा को नए सिरे से निर्धारित करना चाहिए! सिंगोली घटना की त्वरित जांच व कठोर कार्रवाई भी तुरंत सुनिश्चित चाहिए!
सीएम मोहन क्या बोले
मामले में सीएम डॉ. मोहन यादव ने भी बयान दिया है। उन्होंने कहा कि मुझे इस बात की जानकारी मिली कि कल रात को नीमच जिले के सिंगोली में कुछ लोगों ने शराब पीकर जैन मुनियों के साथ अभद्र व्यवहार किया है। हमने तुरंत टीम बनाकर उन पर कार्रवाई की है। हमने संदेश भी दिया है कि ऐसी किसी भी घटना को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। कठोर से कठोर कार्रवाई की जाएगी। वहीं भाजपा प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा बोले, मध्यप्रदेश में डॉ. मोहन यादव का संवेदनशील नेतृत्व है। नीमच जिले में जैन मुनियों के साथ हुई अभद्र व्यवहार की घटना के किसी भी दोषी को बख्शा नहीं जाएगा।